September 8, 2024

JEE main admit card 2022: जेईई मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड आज या कल जारी हो सकते हैं

JEE Main 2022 Session 1 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज या कल किसी भी समय जारी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की

JEE Main 2022 Session 1 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की जल्द ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2022 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज या कल किसी भी समय जारी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एडमिट कार्ड 15 जून तक जारी होंगे, लेकिन 20 जून से पेपर है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड 14 या 15 जून के दिन कभी भी जारी किए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।JEE मेन एडमिट कार्ड जारी करने से पहले, NTA उम्मीदवारों के लिए एडवांस्ड इंफॉर्मेशन स्लिप (advanced information slip) भी जारी करेगा। एडवांस्ड इंफॉर्मेशन स्लिप में एग्जाम सिटी और अलॉट किए एग्जाम सेंटर के बारे में पूरी डिटेल्स होगी। इस स्लिप से उम्मीदवारों को काफी मदद मिलेगी।

जानें- JEE मेन परीक्षा की तारीख

JEE मेन 2022 सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन  20 , 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 जून 2022 को  किया जाएगा।

ये होगा परीक्षा का समय

JEE Main परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा।  पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी और दूसरी  शिफ्ट दोपहर 3 बजे शुरू होगी और शाम 6 बजे समाप्त होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड होगी।

JEE Main 2022: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं।

स्टेप 2- “JEE Main 2022 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और ‘Submit’ ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- आपका JEE मेन 2022 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5- एक एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स ध्यान से पढ़ लें।

स्टेप 6- अब एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 7- भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेना न भूलें।   

नोट:- परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड के सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

ऐसा होगा JEE मेन 2022 परीक्षा का पैटर्न

– पेपर 1  में B.E. और B.Tech में मैथेमेटिक्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के प्रश्न शामिल होंगे। यह परीक्षा केवल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) शामिल होंगे।

– पेपर 2 A (B. Arch) में केवल “कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)” मोड में मैथेमेटिक्स (पार्ट- I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट- II) से मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (MCQ) और ड्राइंग टेस्ट (पार्ट- III) शामिल होंगे।

– पेपर 2 B (B. Planning): मैथेमेटिक्स  (पार्ट-I), एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II), और प्लानिंग बेस्ड क्वेश्चन (पार्ट-III) केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे।


इस साल JEE के होंगे 2 सेशन

आपको बता दें, इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) चार सेशन की बजाय दो सेशन में ही JEE परीक्षा का आयोजन करने वाला है। पिछले साल, सेशन मेन के चार सेशन- फरवरी, मार्च, अप्रैल और अगस्त-सितंबर में आयोजित किए गए थे।

JEE मेन 2022  सेशन 2 के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं  आवेदन

JEE मेन  के दूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म 30 जून, 2022 को रात 9:00 बजे तक जमा कर सकते हैं।