April 23, 2024

ENG vs NZ: ट्रेंट बोल्ट ने बल्लेबाजी में इतिहास रचा, राजस्थान रॉयल्स के पेसर ने सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज को छोड़ा पीछे

Trent Boult Batting Records: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 76 में से 69 टेस्ट मैच की 79 पारियां 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली हैं। इसमें उन्होंने 16.41 के औसत से 640 रन बनाए हैं।

Trent Boult Batting Records: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बल्लेबाजी में इतिहास रचा है। ट्रेंट बोल्ट टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान हासिल की। ट्रेंट बोल्ट 11वें नंबर पर उतरे और 15 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 76 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें 15.69 के औसत से 722 रन बनाए हैं। ट्रेंट बोल्ट ने 76 में से 69 टेस्ट मैच की 79 पारियां 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली हैं। ट्रेंट बोल्ट ने इन पारियों में 16.41 के औसत से 640 रन बनाए हैं।

इस मामले में ट्रेंट बोल्ट से पहले मुथैया मुरलीधरन के नाम यह रिकॉर्ड था। मुथैया मुरलीधरन 87 टेस्ट की 98 पारियों में 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 623 रन बनाए हैं। ट्रेंट बोल्ट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।

टेस्ट क्रिकेट में 11वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष-5 बल्लेबाज

बल्लेबाजदेशटेस्टपारीरन
ट्रेंट बोल्टन्यूजीलैंड6979640
मुथैया मुरलीधरनश्रीलंका8798623
जेम्स एंडरसनइंग्लैंड119165618
ग्लेन मैक्ग्राऑस्ट्रेलिया118128603
कर्टनी वॉल्शवेस्टइंडीज89122553

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच 10 जून 2022 को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में शुरू हुआ था। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 145.3 ओवर में 10 विकेट पर 553 रन बनाए थे। उसकी ओर से डेरिल मिशेल और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने शतक लगाए थे।

इंग्लैंड की पहली पारी 128.2 ओवर में 539 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह न्यूजीलैंड को 14 रन की मामूली बढ़त मिली। दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं पाए और पूरी टीम 84.4 ओवर में 284 रन पर पवेलियन लौट गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 299 रन का लक्ष्य मिला। उसने समाचार लिखे जाने तक दूसरी पारी में 29 ओवर में 4 विकेट पर 110 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 189 रन की और जरूरत थी। कप्तान बेन स्टोक्स 15 और जॉनी बेयरस्टो 25 रन बनाकर क्रीज पर थे।