April 20, 2024

Vivo Y77 में 80W की सुपरफास्ट चार्जिंग, रियर में मिलेगा 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप

वीवो Y77 5G सीरीज के स्मार्टफोन्स जल्द मार्केट में एंट्री कर सकते हैं। इन फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ कई शानदार फीचर ऑफर करने वाली है।

वीवो बहुत जल्द मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है। हाल में वीवो के मॉडल नंबर V2219A वाले एक डिवाइस को TENAA पर स्पॉट किया गया है। इसी बीच एक टिपस्टर ने कन्फर्म किया है की कंपनी का यह फोन मार्केट में Vivo Y सीरीज के हैंडसेट के तौर पर एंट्री करेगा। टिपस्टर ने यह भी कहा की इस सीरीज के तहत आने वाले फोन Y सीरीज के पहले हैंडसेट होंगे जिनमें 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। दूसरी तरफ इंडियन टिपस्टर पारस गुगलानी ने फोन की लॉन्च डेट के बारे में अहम जानकारी दे दी है।

गुगलानी ने बताया की कंपनी अगले महीने चीन में Y77 5G सीरीज को लॉन्च कर देगी। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन – Y77 5G aur Y77 Pro 5 G को लॉन्च करेगी। नए स्मार्टफोन में Dimensity 8100 प्रोसेसर और 80 वॉट की चार्जिंग देखने को मिलेगी।

V2219A के फीचर्स की बात करें तो कंपनी इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देने वाली है। यह फोन 2.2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। कंपनी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकते हैं। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी रहेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन में प्री-इंस्टॉल्ड Android 12 OS दिया जा सकता है।